मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी के बाद अरबाज खान खुशनुमा अंदाज में द्नेिखे. जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस पार्टी के अलावा न्यूली वेड कपल ने निकाह किया जिसकी सेरेमनी को काफी प्राइवेट रखा गया था. बहन अर्पिता खान के घर पर अरबाज खान और शूरा खान का निकाह हुआ. निकाह के बाद अरबाज खान और शूरा खान ने ही इस सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं. और, लिखा कि हमें दुआ दें.

इस खास सेरेमनी के लिए दूल्हा और दुल्हन ने खास स्टाइल को चुना. दोनों के ही लिबास फूलों की डिजाइन से सजे हुए थे. अरबाज खान ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए बंद गले वाली शेरवानी चुनी थी तो शूरा खान ने गुलाबी रंग का ऑर्गेंजा लहंगा चुना था जो पेस्टल शेड में था. इस खास सेरेमनी में अरबाज खान का बेटा अरहान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान, हेलन मौजूद थे. इसके अलावा भाई सलमान खान और सोहेल खान भी मौजूद रहे. भतीजे निर्वाण खान के अलावा बहन अलवीरा और बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी नजर आए.

अरबाज खान की शूरा खान से ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी मलाइका अरोरा से हो चुकी है. इन्हीं दोनों के बेटे हैं अरहान खान, साल 2017 में इस जोड़े ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद अरबाज खान का एक अफेयर और भी रहा. इटालियन एक्ट्रेस Giorgia Andriani के साथ अरबाज खान का रिलेशनशिप काफी लंबा चला. लेकिन आखिरकार अरबाज खान दुसरी बार शादी के बंधन में बंधे वो भी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ.