T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंड रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल करते हुए नंबर एक पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडरों की अपडेट की गई T20I रैंकिंग में नबी दो पायदान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और पिछले नंबर 1 खिलाड़ी शाकिब अल हसन चार पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है. यही कारण है कि नबी को टी-20 रंकिग में फायदा मिला है.