देशभर के घरों में खाना बनाने के लिए अलग अलग इधन का उपयोग किया जाता है. वैसे तो महानगरों के कई इलाकों में पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस किचन तक पहुंचाई जा रही है, जिसे पाइप्ड नेचुरल गैस कहते हैं. लेकिन आज भी छोटे शहरों और गावों में लोग खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल करते हैं. जिसे एलपीजी भी कहा जाता है.
जैसे हरएक समान की एक्सपायरी डेट होता है उसी तरह से और जब भी हम कोई सामान लेते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं, लेकिन क्या आप सिलिंडर लेते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट देखते हैं. ये चेक करना बहुत जरूरी है वरना जरा सी चूक से जान को खतरा हो सकता है. साथ हि सिलेंडर लेते वक्त उसकी सील और वजन चेक कर लें, ठीक से जांच लें कि कहीं वो लीक तो नहीं कर रहा और उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना कभी न भूलें.
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करें
जब आप कोई एलपीजी सिलेंडर लेते हैं, तो उसके ऊपर ही उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है. एक्सपायरी डेट अंग्रेजी के लेटर और नंबरों के साथ लिखी होती है. आपको हर सिलेंडर पर A, B, C या D के साथ कोई नंबर लिखा नजर आएगा. जैसे A-25, B-23 आदि. लेटर और नंबर के कॉम्बिनेशन वाला ऐसा एक कोड आपको हर गैस सिलेंडर पर नजर आएगा. बता दें कि यही कोड सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बताता है. अंग्रेजी के लेटर A, B, C और D साल के महीनों को दर्शाता हैं. जैसे- A- जनवरी, फरवरी और मार्च, B-अप्रैल, मई और जून, C-जुलाई, अगस्त और सितंबर और D- अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर.
वहीं इन अक्षरों से साथ लिखी संख्या साल को दर्शाते हैं. जैसे B-23 का मतलब है कि वह सिलिंडर अप्रैल से लेकर जून 2023 तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी तरह अगर किसी सिलिंडर पर D-25 दिखे तो उसका मतलब है कि वह अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2025 तक इस्तेमाल किया जा सकता है. चूंकि साल 2023 बीत चुका है, तो जाहिर है कि वह सिलिंडर भी एक्सपायर हो चुका है. तो ऐसे सिलिंडर को फौरन लौटा दें और एजेंसी को भी इन्फॉर्म करें.