टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता ने एक अग्रणी अखबार को लेकर दिया गया इंटरव्यू घर-घर और सोशल मीडया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें जो बातें अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने जड्डू और उनकी पत्नी रिवाबा को लेकर कही हैं, वह हैरान कर देने वाली है.
क्रिकेटर और उनकी पत्नि को लेकर उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा है, “बेहतर होता कि जडेजा को क्रिकेटर नहीं ही बनाते.” रवींद्र जडेजा ने भले ही अपना पक्ष रख दिया है, लेकिन उनके पिता का वायरल वीडयो साफ-साफ बोल रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया भी अब इस घटना पर रिएक्ट कर रही है.
आप भी देखें कैसे कुछ लोग जडेजा के पत्नी को भला बुरा कह रहे है तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिकेट परिवार के पक्ष में भी अपनी बात रख रहे है.