एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के साथ ही कमाल कर दिया है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और बताया है कि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 101 फीसदी बढ़कर 668 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी की इनकम में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
एक साल में दोगुना प्रॉफिट
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में दोगुना का इजाफा दर्ज किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर नई कंपनी बनने से पहले बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कर के बाद समेकित लाभ 371 करोड़ रुपये रहा था, जो कि इस बार 668 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने 101 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
इनकम में 46 फीसदी से ज्यादा इजाफा
तिमाही नतीजों के मुताबिक, बीते तिमाही में कंपनी की आय 608 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जो कि इससे पिछले साल की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये रही थी. इसमें 46.82 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसके विपरीत कंपनी को ब्याज से होने वाली आय 7.86 फीसदी घटकर 186 करोड़ रुपये हो गई. प्री-प्रोविजनिंग परिचालन लाभ तिमाही दर तिमाही 360 करोड़ रुपये से 48.93 फीसदी की बढ़त के साथ 537 करोड़ रुपये हो गया.