प्रेम अगन जैसी नाकामयाब फिल्मी से करियर की शुरुआत करने वाले पिछले कुछ दिनों से अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार फिर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सबका ध्यान खींच रही हैं. दरअसल फरदीन खान ने शर्टलेस होकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में बीच पर खड़े फरदीन खान ने अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. फरदीन खान की इस तस्वीर को देखकर आप भी देखते रह जाएंगे क्योंकि कुछ दिनों पहले मोटे और थुलथुले नजर आने वाले फरदीन इस तस्वीर में फिट बॉडी और मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो ने लोगों को एक बार फिर हैरान कर दिया है.
शर्टलेस हुए फरदीन खान
फरदीन खान ने साबित कर दिया है कि अगर विल पॉवर हो तो कुछ भी कर गुजर ना मुश्किल नहीं है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फरदीन खान की तस्वीरें न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं बल्कि फैंस को हैरान भी कर रही हैं. एक बार फिर फरदीन खान की लेटेस्ट तस्वीर देखकर लोग दंग रह गए. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर फरदीन ने अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की जिसे उन्होंने बीच पर खड़े होकर क्लिक किया है. इस फोटो के बैकग्राउंड में सनसेट का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. एक्टर ने अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सूरज समुद्र और सूर्यास्त खूबसूरत से दिन का परफेक्ट अंत’.
सेलिब्रिटीज ने ऐसे लुटाया प्यार
इंटरनेट पर फरदीन खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस तो फैंस सेलिब्रिटीज़ भी एक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने जहां फायर इमोजी पोस्ट की है वही फरदीन की फ्रेंड दीया मिर्जा ने यहां सूरज आता है मेरे दोस्त पर लाइट देने. इसके अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल और रोहित रॉय ने भी फरदीन खान की तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाया.आपको बता दें कि साल 2010 में आई अपनी आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया के बाद फरदीन इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गए थे. इस बीच उन्हें किसी इवेंट में भी नहीं देखा गया. लेकिन हाल ही में वो आईफा 2023 में बैठी डायनी इसाबेला खान के साथ नजर आए थे.