सोचिए क्या हो जब बीच किनारे घूमते वक्त आपकी किस्मत अचानक से चमक जाए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दरअसल, स्कॉटलैंड के एक मछुआरे की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब वह अपने पालतू कुत्ते को आयरशायर के बीच पर घुमा रहा था. इस दौरान डॉगी को बीच पर घूमते हुए एक ऐसी अद्भुत चीज मिली, जिसे देखकर पैट्रिक विलियमसन नाम के मछुआरे की खुशी का ठिकाना न रहा. बताया जा रहा है कि, कुत्ते को ‘तैरता हुआ सोना’ मिला, जिसे ‘समुद्र का खजाना’ भी कहा जाता है.
दरअसल, जब पैट्रिक विलियमसन नाम का मछुआरा अपने डॉगी को समुद्र तट पर घूमा रहा था, उस वक्त डॉगी को व्हेल की उल्टी मिली थी, जिसे एम्बरग्रीस (यह दिखने में पत्थर जैसा होता है) कहा जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि, भला व्हेल की उल्टी यानि की एम्बरग्रीस से कोई कैसे मालामाल हो सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ब्यूटी इंडस्टी में एम्बरग्रीस का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, एम्बरग्रीस का इस्तेमाल हाई क्वालिटी के परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि, यह किसी इंसान की स्किन से सेंट को जुड़ने में मदद करता है. यूं तो एम्बरग्रीस काफी कीमती है, जिसके टुकड़े लाखों रुपये में बिचते हैं.
आखिर क्या है वो अद्भुत चीज
पैट्रिक विलियमसन नाम के मछुआरे को जो एम्बरग्रीस का टुकड़ा मिला है, उसका वजन लगभग 5.5 औंस या 0.34 पाउंड है. एम्बरग्रीस मिलने पर पैट्रिक विलियमसन का कहना है कि, ‘मैं मछली पकड़ने वाली नाव पर काम करता हूं, इसलिए मुझे पता था कि एम्बरग्रीस क्या होता है. मैंने इसे पहले कभी नहीं देखा है, लेकिन मैंने इसके बारे में कहानियां जरूर सुनी हैं.’ बताया जा रहा है कि, कैनरी द्वीप पर इस साल की शुरुआत में 21 पाउंड वजनी एम्बरग्रीस का टुकड़ा मिला था, जिसकी कीमत $500,000 आंकी गई थी. वहीं इससे पहले मछुआरों को एम्बरग्रीस का 280 पाउंड का टुकड़ा 2021 में मिला था, जिसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.