मिशन चंद्रयान 3 की सफलता से भारत को कई उम्मीदे मिली हैं. अब हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. भारत की इस उपलब्धि ने पूरी मानवता को एक खास संदेश दिया है. चंद्रयान 3 की सफलता से प्रेरित होकर लोग चांद पर रहने का सपना देख रहे हैं, ऐसे में हमारे देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा भला पीछे कैसे रह सकते हैं. उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि उनकी कंपनी की कार चैंद पर उतर रही है. आखिर इसका माजरा क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंद्रयान से एक गाड़ी चंद्रमा की सतह पर उतर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. हालांकि, ये एक एनिमेशन है. इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक अधिकारी ने बनाया है.
इस विज्ञापन के जरिए यह समझाने का प्रयास किया गया है कि यदि सबकुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में चांद पर घर बसाना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में महिंद्रा भी अपनी तैयारियों में जुटी है.
इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. करीब 16 सौ लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये जल्दी संभव होने वाला है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शानदार और लाजवाब.