इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-अलग वजहों से चर्चाओं में हैं. वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं. आज यानी शनिवार को सुबह-सुबह दिल्ली से शिमला जाते समय राहुल गांधी सोनीपत में किसानों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ बातचीत की. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हाल के दिनों में कई बार ऐसा देखा गया है कि वह आम लोगों से जुड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले वह अचानक दिल्ली के एक बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंच गए थे. अब वह किसानों के बीच खेत में काम करते नजर आए हैं.
राहुल गांधी ने गोहाना के मदीना गाँव में खेत में काम कर रहे किसानों के बीच जाकर टैक्टर चलाया. वह प्रशासन को किसी प्रकार की कोई सूचना दिए बगैर किसानों के बीच जा पहुंचे. इसके साथ ही किसानों के साथ मिलकर धान की रोपाई करते भी नजर आए.
राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जाते समय सोनीपत में रुककर किसानों से मिले और खेती की जानकारी ली. इस दौरान वह किसानों की समस्याओं को सुनने और समझने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने किसानों के साथ मिलकर खेतों का निरीक्षण भी किया.
फोटो में दिख रहा है कि खेत में पानी भरा हुआ है. राहुल गांधी को यूं अचानक खेतों में अपने बीच देखकर किसानों के बीच गजब का उत्साह देखा जा सकता है. आपको बता दें कि कुछ महीनों बाद ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इसके मद्देनजर राहुल गांधी के इस अंदाज की काफी चर्चा हो रही है.