आंखों के नीचे डार्क सर्कल आजकल आम जनों की परेशानी है. इसका कारण नींद पूरी नहीं होना और बॉडी में न्यूट्रिशंस की कमी से लेकर बीमारियां तक हो सकती हैं. ज्यादा स्ट्रेस लेने से, लंबा समय स्क्रीन पर बिताने से भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है. योग हेल्थ के बहुत फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ बीमारियों को दूर करने में मदद करता है बल्कि इससे स्किन की परेशानियां भी छुटकारा दिला सकता है. आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए भी योगा पोज की मदद ली जा सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे योगासन के बारे में, जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकती हैं.
लॉयन पोज़
लायन पोज आंखों के नीचे डार्क सर्कल को कम करने का सबसे अच्छा उपाय साबित हो सकता है. इस पोज में चेहरे के मसल्स स्ट्रेच होते हैं, आंखों का तनाव दूर होता है और रिलैक्स होने में मदद मिलती है. इसे करने के लिए योगा मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं और बच्चे के घुटनों के बल चलने की स्थिति में आ जाएं. गहरी सांस लें और मुंह को शेर की तरह दहाड़ते हुए खोलें. घुटनों के बल में चलने की स्थिति में रहते हुए धीरे-धीरे नीचे आएं.
शोल्डर स्टैंड
शोल्डर स्टैंड पूरी बॉडी के लिए फायदेमंद योगा पोज है. इसमें ब्लड सर्कुलेशन चेहरे की तरफ होने के कारण फेस स्किन को ज्यादा फायदा होता है. इसके लिए जमीन पर लेट जाएं और अपने पैरों को ऊपर की ओर उठाएं. परी बॉडी को कंधों के ऊपर बैलेंस करें और हाथों से पीठ को सहारा दें.
कैमलपोज
कैमल पोज में ब्लड सर्कुलेशन चेहरे और गर्दन की तरफ तेज हो जाता है जिससे चेहरे और आंखों को फायदा होता है. इसे करने के लिए घुटनों के बल बैठ जाएं और बॉडी को पीछे की ओर झुकाते हुए हाथों से पैरों की अंगुलियों को छूने की कोशिश करें और पीठ को ऊपर उठाकर आर्च की तरह पोज बनाने की कोशिश करें.
आई रोलिंग और आई पामिंग
आई रोलिंग से आंखों का तनाव दूर होता है. इसे करने के लिए आंखों को क्लॉक वाइस और फिर एंटी क्लॉक वाइस रोल करें. आई पामिंग से आंखों की थकान दूर करने में मदद मिलती है. इसके लिए दोनों हाथों को आपस में रगड़कर आंखों पर रखें.