31 साल पहले 3 अगस्त 1991 में हुई कांग्रेस नेता अवधेश राय की वाराणसी के लहुराबीर इलाके में हुई थी हत्या. कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद फैसला सुना दिया. साथ ही साथ एक लाख का जुर्माना भी लगाया.
तीन अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने इस हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज है . राजनीतिक संरक्षण और बाहुबल की वजह से मुख्तार सजा पाने से बचता रहा लेकिन योगी सरकार में दर्ज हुए मामलों में तेज पैरवी की वजह से हुई मुख्तार को हुई सजा. सत्ता की मिलीभगत की वजह से आजतक नहीं हो रही थी मुख्तार को सजा, पिछली सरकारों में सत्ता और बाहुबल का चलता था साम्राज्य, राजनीति व अपराधीकरण के गठजोड़ की वजह से मुख्तार को नहीं होती थी सजा .