पर्थ में शुक्रवार से दुसरे टेस्ट मैंच होने जा रहा है, ऐसे में भारत ऑस्ट्रलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर कब्जा जमाने का अपना दावा और मजबूत करना चाहेगी. पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं टेस्ट सीरीज़ में पिछड़ने के बाद पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में वापसी 1936-37 में की थी. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उनका यह टेस्ट जीतना बहुत अहम है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी
पहले टेस्ट मैच के बाद पर्थ टेस्ट मैंच से कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट से वापसी कर रहे हैं और खास बात यह कि रोहित ने पहले ही बता दिया है कि इस टेस्ट मैच में वह मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे. ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही एडिलेड टेस्ट में भी ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. दूसरी ओर, पिछले मैच में अगुंठे में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले शुभमन गिल भी इस टेस्ट में वापसी कर रहे हैं और वह नंबर तीन पर खेलते दिखेंगे. इसका मतलब है कि इस मैच में देवदत्त पड़िक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा.
मैच पर बारिश का साया
पर्थ टेस्ट मैच के लिए छ: एमएम की घास छोड़ी गई है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर नेथन लियोन ने यहां पर टर्न की उम्मीद जताई है. वहीं मैच के पहले दिन बारिश की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते दूसरे दिन भी खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन इसके बाद मौसम ठीक रहेगा जिससे परिणाम का पूरा समय मिलेगा.
भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.