इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्म रिलीज के साथ फिल्म के अभिनेता अल्लु-अर्जुन पर मुसीबतों का पहाड टूट पडा है. जी हां, आप सही सुन रहे है दरअसल हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन और थिएटर पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.
अल्लू अर्जुन बुधवार रात बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे. थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए. बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की. इसके चलते भगदड़ मच गई, धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए, कुछ लोग घायल भी हुए, स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ थिएटर मैनेजमेंट पर भी आरोप है कि उन्होंने इवेंट को सही से मैनेज नहीं किया है. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है, फिल्म में अल्लु-अर्जुन की एक्टिंग की भी खूब तारीफे हो रही है. लेकिन फिल्म के की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत का जिम्मेदार कौन लेगा? पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आशा करते है कि मृत महिला के परिवार को न्याय मिलेगा.