ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है सभी टीमें विश्व कप के लिए बेहतरीन टीम कॉम्बिनेशन के तलाश में है. वहीं दुसरी तरफ भारतीय सेलेक्टर ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया. इसके बाद टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे. तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को लेकर जवाब दिया. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों के नाम टीम में शामिल हैं. जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है.
कुछ अर्से से खासकर के रोहित शर्मा के कैप्टेंसी में ICC टूर्नामेंटों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन रोहित को उम्मीद है कि वनडे प्रारूप में टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, ’50 ओवरों का प्रारूप अलग है जब आप 9 लीग मैच , सेमीफाइनल और फाइनल यानी 11 मैच खेल रहे हैं. वापसी का मौका हमेशा रहता है. इस प्रारूप में आपके पास रणनीति पर पुनर्विचार का समय रहता है जो टी20 में नहीं होता.’
कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को संतुलित बताया. उन्होंने कहा, ‘हम खुश हैं. संतुलन और गहराई को देखें तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है. हमारे पास तीन हरफनमौला, चार गेंदबाज और छह बल्लेबाज हैं. हमने इस पर काफी सोचा और तब टीम चुनी. यह सर्वश्रेष्ठ संयोजन है.’ पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर हाइप के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम बाहरी चीजों की परवाह नहीं करते. सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और इसका अनुभव है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.’