इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास आज शाम स्कार्पियों गाडी पर बड़ी होर्डिंग गिरने से गाडी में बैठे 2 लोगों की जान, एक युवक गंभीर रूप से घायल। हादसे में 3 घायलों को भेजा गया था लोहिया अस्पताल, घायलों में एक महिला व बच्ची की हुई इलाज के दौरान मौत। युवक जो कि स्कार्पियों गाडी का चालक था हालत नाजुक बताया जा रहा है जबकि मां और बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
सूत्रों की माने तो लखनऊ की कमिश्नर ने दो दिन पहले चेताया था कि यूनिपोल पुराने और जर्जर हैं, कभी भी गिर सकते हैं, जान जा सकती है? होर्डिंग गिरने के चलते गाडी में दबकर हुई मौत का जिम्मेदार कौन? मासूम की मौत का गुनेहगार कौन?