यूपी के शामली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय हॉस्टल मे एक छात्र के साथ 8 सहपाठियों ने कुकर्म की घटना का अंजाम दिया हैं। आरोप है कि 8 छात्रों ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। साथ ही साथ छात्र के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई। मामले में पीड़ित और आरोपी सभी नाबालिग हैं।पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि इस घटना को 25 जुलाई के दिन अंजाम दिया गया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी और आये दिन मानसिक प्रताड़ना भी देने लगे। पीड़ित पिता ने तहरीर में लिखा कि उनका बेटा सीधा-सादा है। वो उनकी ये हरकतें सहता रहा, इसके बाद 17 अगस्त को इन्ही 8 छात्रों ने बेटे के साथ फिर से हैवानियत की।उन्होंने बेटे के कपड़े उतरवा दिए, उसे उल्टा लटका दिया और उसके साथ गलत काम करते हुए, सीढ़ियों से धक्का दे दिया गया।
पिता ने स्कूल प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने सभी आठ छात्रों के साथ FIR दर्ज कर ली है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि सभी आरोपी छात्रों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं 6 शिक्षकों की टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस ने उच्च मामले में आईपीसी की कई धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।