पथरी आजकल एक आम समस्या बन गई है. यह बीमारी तब होती है जब शरीर में मिनरल और साल्ट जम जाते हैं तो वो एक पत्थर का रूप ले लेते हैं. यह मूंग के दाने जितना होती है. इस बीमारी का मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी होता है. इसलिए पानी पर्याप्त मात्रा में पीते रहना चाहिए. वहीं, मोटापा बढ़ना, फिजिकल एक्टिविटी का कम होना, उच्च रक्तचाप और शरीर में कैल्शियम अवशोषण में कमी से भी यह परेशानी हो सकती है. यह तो हो गई बात पथरी कैसे होती है. अब आते हैं इसके देसी इलाज पर जिससे पथरी यूरिन के सहारे बाहर आ सकती है.
पथरी ठीक करने का घरेलू नुस्खा
घरेलू उपाय- 1
आपको अगर पथरी हो गई है तो फिर सेब का सिरका सेवन करिए. यह पथरी को गला देती है. आप रोज दो छोटे चम्मच सिरके को गरम पानी में मिलाकर पी लीजिए.
घरेलू उपाय- 2
आपको बता दें कि नीबू का रस और जैतून तेल भी पथरी को गलाने में मददगार साबित होता है. इसका सेवन करने से कुछ ही दिन में आपको पथरी से छुटकारा मिल जाएगा.
घरेलू उपाय-3
अनार का जूस भी पथरी को ठीक करने में कारगर साबित होता है. इसका जूस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. जिससे पथरी की समस्या नहीं होती है. इससे किडनी स्टोन निकालकर बाहर आ जाता है.
घरेलू उपाय- 4
वहीं, चीकू के फल को पीसकर खाने से गुर्दे की पथरी ठीक होती है. साथ ही यह गुर्दे के रोगों से भी राहत दिलाती है. तो आज ही आप इन नुस्खो को अपनाएं.