तिरूवनंतपुरम। केरल के वायनाड में भारी लैंडस्लाइड, मलबे में दबकर 49 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा अब भी फंसे हुए हैं. करीब ढाई सौ लोगों को रेस्क्यू किया गया. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, लैंडस्लाइड में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुआ है. मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं, बताया जा रहा है कि 4 सौ परिवारों के लोग अभी भी मलवे में फंसे हुए हैं। लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुआ, इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुआ.
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना भी जुटी
मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. वायु सेना के 3 हैलीकॉप्टर भी राहत कार्य में लगाए गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं.
टिहरी-लेह से वायनाड तक… क्यों दरक रहे पहाड़?
किन वजहों से होती हैं लैंडस्लाइडकेरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई. देर रात करीब 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए लैंडस्लाइड में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में तबाही मची. इन गांवों में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं.