प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. पहले वीकेंड में दमदार कमाई करने वाली ये मूवी अब सिमटती दिख रही है. हर दिन फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है. बुधवार को आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती रुझान बताते हैं फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 7.50 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया है.
ये आंकड़े वाकई में चौंकाने वाले हैं. आदिपुरुष का 5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन 247.80 करोड़ रहा. हिंदी ही नहीं सभी भाषाओं की कमाई पर असर साफ दिखता है. प्रभास स्टरार मूवी का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 255.30 करोड़ हो गया है. फिल्म ने दमदार फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की बदौलत 250 करोड़ क्लब में एंट्री पाई. लेकिन आगे की राह थोड़ी मुश्किल नजर आती है. 500 करोड़ में बनी आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद 16 जून को रिलीज हुई थी. रामायण से इंस्पायर इस फिल्म का ऐसा बज था कि हर कोई थियेटर्स में जाकर राम भक्ति में डूबना चाहता था. धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हुई. लेकिन किसे पता था फिल्म रिलीज के बाद उनके हाथ निराशा लगने वाली है.