नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे मुंबई को हिलाकर रख दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि एनसीपी नेता की हत्या में पुलिस ने अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिंक की पुष्टि नहीं की है. वहीं फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक अलग ही वर्जन सभी के सामने पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से डायरेक्टर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर ट्वीट करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन में “लॉरेंस – अ गैंगेस्टर स्टोरी” की वेब सीरीज के लिये टाइटल आवंटित हुआ है.
दरअसल जानी फायरफॉक्स फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ने “लॉरेंस – अ गैंगेस्टर स्टोरी” का टाइटल दर्ज करवाया है. सत्य आधारित घटनाओ पे फ़िल्म निर्माण करने के लिए जानी जाती है है जानी फायरफॉक्स जानी फायरफॉक्स फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस . उदयपुर के दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू के हत्याकांड और सीमा हैदर सचिन की कहानी पे भी फ़िल्म बना रहा है जानी फायर फॉक्स.
अमित जानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉरेंस के किरदार को निभाने वाले एक्टर का नाम और पोस्टर दिवाली बाद जारी होगा. अ टेलर मर्डर स्टोरी और करांची टू नोयडा के प्रोडयूसर रह चुके है अमित जानी.