बिहार में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट से पहले शह-मात का खेल जारी है। आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद और फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है कि आरजेडी के सभी विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने सराकारी आवास पर रोक दिया गया है. उन्हें घर जाने से मनाही की गई है. वे अब फ्लोर टेस्ट यानी सोमवार तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे।सभी विधायकों के सामान अब धीरे-धीरे तेजस्वी यादव के आवास 5, देशरत्न मार्ग पहुंचने लगे हैं. विधायकों द्वारा घर से कंबल और कपड़ा दवाइयां मंगायी गयी है. साथ ही आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
वहीं जदयू के द्वारा नेता श्रवण कुमार के यहां आयोजित भोज में नीतीश कुमार शामिल जरूर हुए लेकिन पांच मिनट में ही निकल गए। मीडिया के सवालों पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा, बस, मुस्कुराते हुए निकल गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 5 विधायकों को भोज में नहीं देखकर नाराज हो गए थे. इन 5 विधायकों के नाम हैं-डॉक्टर संजीव, गूंजेश्वर शाह, बीमा भारती, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार। कहा जा रहा है कि कुछ विधायक बीमार हो गए हैं और कुछ पारिवारिक कारणों से भोज में नहीं आए हैं. वहीं, विधायकों के भोज में नहीं आने से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है.
दूसरी ओर, कांग्रेस के 19 विधायकों में से 3 का हैदराबाद नहीं जाना काफी कुछ इशारा कर रहा है. कांग्रेस सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये 3 विधायक जरूरत पड़ने पर एनडीए के पक्ष में मतदान कर सकते हैं. वैसे सारा दारोमदार स्पीकर के बदलने के ऊपर है. अगर अवध बिहारी चौधरी आरजेडी कोटे से स्पीकर पद पर कुछ दिन और बने रहते हैं तो एनडीए के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं रहने वाला है.