मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ 2025 की चल रही तैयारियों की समीक्षा की और घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा करने वाले हैं. वह यहां करीब चार घंटे रहेंगे। इसमें श्रृंग्वेरपुर धाम से लेकर मेला क्षेत्र में करीब 6500 करोड़ की 150 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बृहस्पतिवार को पीएमओ में महाकुंभ की रूपरेखा प्रस्तुत की. इस बैठक को पीएम के आगमन की ही तैयारी माना जा रहा है.
संगम नगरी में पीएम के कार्यक्रम की रुपरेखा !
प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर है, इस दौरान पीएम मोदी संगम नगरी को 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही साथ सबसे पहले श्रृंगवेरपुर धाम जाएंगे उसके बाद श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज और भगवान राम की गले मिलते प्रतिमा का अनावरण करेंगे, श्रृंगी ऋषि के आश्रम का भी अवलोकन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी इसके बाद संगम पर पूजन अर्चन करेंगे , अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में भी दर्शन और पूजन भी कार्यक्रम में शामिल है. इसके बाद परेड मैदान में सभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे साथ ही साथ करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.