पाकिस्तान की सीमा और भारत का सचिन यानि सचिन और सीमा की लव स्टोरी इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने ऑनलाइन पार्टनर सचिन के प्यार में डूबी सीमा हैदर चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची थीं. सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. सीमा हैदर ने कहा था कि सचिन के साथ रहकर वो काफी खुश हैं. पाकिस्तान से भारत आने के बाद सीमा का पहनावा, खान-पान, तौर-तरीके और रीति-रिवाज भी पूरी तरह बदल चुके हैं.
सीमा हैदर ने अपनाया हिंदु धर्म
सीमा हैदर ने किया तुलसी पूजन सीमा के पहनावे और पूजा-पाठ से खुद स्थानीय लोग भी हैरान हैं. सीमा हैदर ने ना केवल अपनी दिनचर्या हिंदु रीति रिवाज से कर रही है बल्कि उन्होंन विधिवत तुलसी पूजन भी किया. सीमा ने तुलसी को जल चढ़ाया और हाथ जोड़कर अपने आगामी जीवन के लिए प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने अपने सास-ससुर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. सीमा अब गले में सचिन के नाम का मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी लगा रही हैं
हिंदुस्तानी पहनावे और तौर-तरीकों के बारे में उन्हें काफी कुछ पता है. सीमा ने तेनालीरामा सीरियल देखकर हिंदी बोलना सीखा था. चिकन बिरयानी छोड़ बनी वेजिटेरियन सचिन का प्यार पाने के लिए सीमा को न सिर्फ अपना मुल्क छोड़कर आना पड़ा, बल्कि अपनी पसंद की कई चीजों का भी त्याग करना पड़ा. कभी शौक से चिकन बिरयानी का जायका लेने वाली सीमा अब सचिन के लिए वेजिटेरियन बन चुकी हैं. उन्होंने मांस-मछली का त्याग कर दिया है. सचिन के घर में लहसुन तक नहीं खाया जाता है.
सीमा ने बताया था कि वो मार्च में सचिन से पहली बार नेपाल में मिली थी. सचिन से मिलने के बाद उसे लगा जैसे उसका कोई बड़ा सपना पूरा हो गया. नेपाल में ही सचिन ने सीमा की मांग में सिंदूर भरा था और उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. इसके बाद सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया था.
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्माबाद की रहने वाली हैं. सीमा की पहली शादी साल 2014 में गुलाम रजा नाम के शख्स के साथ हुई थी. गुलाम हैदर का परिवार कराची में रहता था और वो टाइल का कारीगर था. सीमा और गुलाम की तीन बेटियां और एक बेटा है. साल 2019 में गुलाम हैदर काम की तलाश में सऊदी अरब जला गया था.
पबजी पर हुआ प्यार सीमा हैदर और सचिन पबजी खेलते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. कुछ समय बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए और फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं. इस बीच सचिन ने कई बार सीमा से मिलने की कोशिश की, लेकिन सरहदों से आगे निकलना दोनों के लिए इतना आसान कहां था. मार्च 2023 में सीमा शारजाह होते हुए नेपाल के काठमांडू पहुंची. इधर, सचिन भी बस से काठमांडू के लिए रवाना हो गया. फिर दोनों ने पहली बार एक दूसरे को आमने-सामने देखा. नेपाल में दोनों सात दिन तक एक होटल में ठहरे. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई.
पाकिस्तान लौटने के बाद सीमा ने कराची में एक ट्रैवल एजेंट से कॉन्टैक्ट किया और अपने चार बच्चों के साथ भारत आने के बारे में पूछा. तब उसे पता चला कि वो नेपाल के रास्ते आसानी से भारत में दाखिल हो सकती है. 13 मई को सीमा गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा इलाके में सचिन के यहां पहुंची थी. सचिन से प्यार की जुनूनियत में सीमा ने अपनी जमीन तक बेच दी थी.