बिहार के नवादा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला सिपाही के इकलौते बेटे युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नवादा से करीब केएलएस कॉलेज के पास हुआ. मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई, जो शहर के शिवनगर के पोस्टमॉर्टम रोड इलाके में रहने वाले बासुदेव साव का बेटा था. उनकी मां, गया देवी, मुंगेर जेल में एक कांस्टेबल के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत थीं.
पुलिस मर्डर के पीछे की मंशा जानने की कोशिश कर रही है. सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर अजय प्रसाद ने बताया, “35-40 वर्ष के अज्ञात व्यक्ति ने राहुल कुमार की चाकू से हमला करके हत्या कर दी. अभी तक मर्डर के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पाया है.”
वारदातस्थल के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने कॉलेज के पास चाकू के हमले से जख्मी राहुल को देखा और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब तक पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची राहुल की मौत हो चुकी थी. उसके शव के पास पड़े मोबाइल फोन से राहुल कुमार की पहचान की गई. प्रसाद ने साथ ही कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. राहुल कुमार के पिता का नाम वासुदेव प्रसाद है और मां मुंगेर जेल में महिला कांस्टेबल हैं.