गुजरात के वलसाड में 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला राहुल आखिरकार निकाला सायको सीरियल किलर. पुलिस के सामने सीरियल किलर ने कहा कि गुजरात से पहले 4 राज्यों में भी मर्डर चुका हूं. उसने बताया कि रेप के बाद वो महिला की हत्या कर देता था ताकि वो कभी पकड़ा न जा सके लेकिन आखिरकार 25 दिन बाद सीसीटीवी के मदद से सीरियल किलर राहुल आ पुलिस के गिरफ्त में है.
हरियाणा के रोहतक का रहने वाला सीरियल किलर राहुल गुजरात के वलसाड़ मे पकड़ा गया। उसने बीकॉम की 19 साल की छात्रा के साथ रेप किया और उसका मर्डर कर दिया था. 14 नवंबर को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली कॉलेज के दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा का शव मोतीवाला फाटक के पास से बरामद हुआ था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छात्रा की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की थी.सीसीटीवी कैमरे की फुटेज़ मे वह कैद हुआ और अब पकड़ा गया है. पकडे जाने के बाद उसने ऐसा राज़ खोला की पुलिस के अफसर भी हैरान हो गए. उसने 25 दिन मे 5 मर्डर करना कबूल किया. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो मर्डर करने के बाद लाश के साथ भी रेप को अंजाम देता था.
इस केस को सुलझाने में पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने दिन-रात मेहनत की. हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक की पुलिस ने भी इस जांच में सहयोग किया. घटना स्थल पर मिली आरोपी की टी-शर्ट और बैग इस केस के अहम सुराग बने.