साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा जिसने भारत में धूम मचाया था अब चीन में कहर बरपाने के तैयार है . विजय सेतुपती की फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसे Maharaja को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. अगर चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो यह रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम दर्ज है जिसने चीन में 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और भारतीय फिल्मों को वहां बढ़ती हुई लोकप्रियता मिल रही है. Maharaja ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था.
चीन में भारतीय फिल्म का 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होना बहुत बड़ा कदम है. एक अनुमान के मुताबिक, आम तौर पर, चीन में एक सफल फिल्म एक स्क्रीन से औसतन 1,000 डॉलर से लेकर 3,000 तक की कमाई कर लेती है. अगर हम मान लें कि महाराजा प्रति स्क्रीन औसतन 2,000 डॉलर कमाती है, तो 40,000 स्क्रीन पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 80 मिलियन डॉलर (आठ करोड़ डॉलर) यानी लगभग 700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.