आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI की ओर से फ्री सुविधा दी जा रही है. आप 14 जून तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो वह UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर पर जाकर कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. UIDAI पोर्टल पर इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होगा, लेकिन आधार सेंटर पर आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा.
अगर आप भी फ्री में आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है तो आ जाइए ऑनलाइन. यहां हम आपको स्टेप दर स्टेप बताने जा रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे अपना आधार फ्री में अपडेट कर सकते हैं. इन आसान तरीके से आपका काम मिनटों में हो जाएगा.
फ्री में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ?
– सबसे पहले आप गूगल पर जाकर UIDAI सर्च करें.
– यहां आपको ऊपर पर दिख रहे uidai.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करना है.
– उसके बाद आपको अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है. आप अपनी सुविधा के अनुसार, हिन्दी सहित यहां दिए गए कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.
– अब आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक कर लें. जैसे- अगर आपको अपना पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
– अगली स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना है. यहां आपको अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है.
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिये आप लॉगइन कर पाएंगे.
– इसके बाद एक नया विंडों खुलेगा जहां सबसे ऊपर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. इसके साथ ही यहां आपको लिखा दिख जाएगा कि 14 जून तक ये सर्विस फ्री है UIDAI की साइट पर आपको फ्री में आधार अपडेशन की सुविधा दी जा रही है.
– अब आप फटाफट डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई कर लें.
-सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, ये डॉक्यूमेंट 2 MB से कम साइज की होनी चाहिए. आप पीडीएफ,जेपीईजी, या पीएनजी फार्मेट में डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.
-आप पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित लिस्टेड कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर अपलोड कर सकते हैं.
– डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
-आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आपको एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. इस नंबर से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.
-जब आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.