राजस्थान के आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा को लेकर एक दिवसीय बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की राजस्थान इकाई में चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आई. नड्डा ने पूरी पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत देते हुए मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात भी की। पार्टी की रैली और विरोध प्रदर्शन में भीड़ नहीं जुटने पर नड्डा ने अपनी नाराजगी जाहिर की। यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.
चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पद के लिए वसुंधरा राजे और अर्जुन मेघवाल के नामों की चर्चा जोरों पर रही, जिसके चलते ख़बर भी आई की राजे नाराज हो गई हैं और प्रदेश कार्यालय से चली गई हैं. बात मीडिया में फैलने से पहले ही वसुंधरा राजे के राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में जाने की चर्चा शुरू कर दी गई.
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने प्रबुद्धज़न के साथ बैठक की और फिर मीडिया में अपनी बात रखते हुए कहा कि तीन से चार दिन में आपको सभी सूचनाएं दे दी जाएगी. नड्डा ने यह भी कहा कि आज हमरा सब कुछ तय हो गया है। जानकर बताते हैं कि भाजपा अध्यक्ष दिल्ली में बेठे केन्द्रीय नेतृत्व के साथ जयपुर की बैठक के मिनिट्स सांझा करेंगे, जिसके बाद ही प्रदेश में होने वाली घोषणाएं की जाएंगी.