देश की जान किसानों को कर्ज मिलने में होने वाली परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की है. वित्त मंत्रालय की तरफ से Kisan Rin Portal की शुरुआत की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को इसकी शुरुआत की. इस पोर्टल के माध्यम से KCC खाता धारकों का सत्यापन आधार से किया जाएगा. इस पोर्टल में लाभार्थियों का डेटा रहेगा. मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि तीन लाख का कर्ज 7 फीसदी ब्याज पर इसके माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा. एक साल में ये कर्ज चुकता करने पर 3 फीसदी ब्याज का पैसा भी किसानों के खाते में वापस आ जाएगा यानि चार फीसदी ब्याज दर पर ये कर्ज दिया जाता है.
कैसे करेगा काम ये किसान ऋण पोर्टल?
किसान ऋण पोर्टल पर आधार नंबर से किसान रजिस्टर्ड होंगे, इससे जो किसान रजिस्टर्ड नहीं है उनको भी रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके अलावा घर घर KCC अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा. इसके तहत डेढ़ करोड़ नए किसान जुड़ सकते हैं. इस योजना के तहत किफायती कर्ज उपलब्ध होगा. बैंकों और नाबार्ड के साथ पंचायत के सहयोग से इसका काम किया जाएगा. अभी तक KCC का सत्यापन मैनुअल होता था इससे मॉनिटरिंग मुश्किल होती थी. बैंक की शिकायत रहती थी कि उनका अदायगी वक्त से नहीं होता था.
अब तक 7 करोड़ 50 लाख किसान KCC धारक हैं
जानकारी के अनुसार अब तक 7 करोड़ 50 लाख किसान KCC धारक हैं.लेकिन डेढ़ करोड़ किसान अब भी इसके दायरे से बाहर है उनको इसमें शामिल किया जाएगा.दो साल के किसानों से संबंधित डाटा को इसमें फीड किया जा रहा है.