इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है और इसमें दोनों ओर से हजारों की संख्या में जानें जा चुकी हैं. हमास के हमले का करारा जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza Patti) में ऐसी बमबारी की, कि हर ओर चीख-पुकार, टूटी इमारतें, रोते-बिलखते लोग नजर आ रहे हैं. यहां बता दें कि इजरायल की गिनती दुनिया के ताकतवर देशों में की जाती है और बेहद छोटा देश होते हुए भी इसकी आर्थिक स्थिति मजबूत है. आइए पांच प्वाइंट में जानते हैं कि आखिर क्यों और किस लिहाज से इजरायल इतना ताकतवर है.
पहला कारण इजरायल को आर्थिक रूप से बेहद मजबूत देश माना जाता है. इसकी जीडीपी (Israel GDP) साल 2023 में 564 अरब डॉलर है, वहीं इसकी प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो ये लगभग 58,000 डॉलर है. जो अपने आप में काफी ज्यादा है. वहीं इसकी तुलना में फिलिस्तीन कहीं भी नहीं टिकता, क्योंकि इसकी GDP महज 19 अरब डॉलर के करीब है और यहां की प्रति व्यक्ति आय भी इजरायल की तुलना में बहुत कम है, ये आंकड़ा 3,789 डॉलर है.
दूसरा कारण स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल का डिफेंस बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये यानी 23.4 बिलियन डॉलर का है. ये बजट इजरायल की कुल जीडीपी का 4.5 फीसदी है, जबकि ग्लोबली डिफेंस पर जितना खर्च होता है, उसमें इजरायल की हिस्सेदारी करीब एक फीसदी होती है. डिफेंस बजट के मामले में भले ही इजरायल काफी देशों से पीछे हो, लेकिन जीडीपी के आधार पर डिफेंस पर बजट पर खर्च इजरायल को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बनाता है. इस मामले में रूस, अमेरिका, भारत और चीन जैसे बड़े देश भी पीछे है.