यूपी के हरदोई जिला कारागार में 2 जून 2022 से बंद अंडरवर्ल्ड डॉन माफिया खान मुबारक की तबियत कुछ दिनों से बिगड़ी हुई थी जिसके तहत कुछ दिन से जिला कारागार के अस्पताल में इलाज चल रहा था ईलाज. सोमवार सुबह तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया .डॉन खान मुबारक किडनी की बीमारी से पीड़ित था.
यूपी के टॉप टेन अपराधियों में से एक और बड़ा आपराधिक साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते रविवार सुबह हरदोई में मौत हो गई। जिले के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। उस पर करीब तीन दर्जन मुकदमे कई जिलों में दर्ज थे।