मेरठ में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. लंदन से 22 दिन पहले लौटे मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ कुमार की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर कर दी. शव को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया. सोमवार को घर से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो खौफनाक मंजर सामने आया.

सौरभ कुमार मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड में किराये के मकान में अपनी पत्नी मुस्कान और 6 साल की बेटी पीहू के साथ रहते थे. सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात थे और हाल ही में 24 फरवरी को लंदन से लौटे थे. अगले दिन 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था। मोहल्ले वालों को बताया गया कि वे हिमाचल घूमने जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद घर के गेट पर ताला लग गया. पुलिस को आशंका है कि सौरभ की हत्या करीब 10 दिन पहले ही कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया गया और मुस्कान बाहर चली गई. जब सोमवार को घर से बदबू फैलने लगी, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

सौरभ का अपने परिवार से विवाद था, जिसके चलते उन्हें बेदखल कर दिया गया था. तीन साल पहले उन्होंने मुस्कान के साथ अलग रहना शुरू किया था। उनकी बेटी पीहू सेकंड क्लास में पढ़ती है.मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ड्रम को तोड़ने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगा, क्योंकि उसे सीमेंट से मजबूती से सील किया गया था। पुलिस ने जब शव निकाला, तो आसपास भीड़ जुट गई.


इस मामले में पुलिस ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन मुस्कान के माता-पिता ने नशे की लत की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि मुस्कान और साहिल नशे में थे और उन्होंने सौरभ की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उनकी मुलाकातों को रोक देता. उसने हमें बताया कि उसके दोस्त (साहिल) को डर था कि सौरभ उन्हें नशा नहीं करने देगा.
मेरठ में अपने पति सौरभ कुमार का कत्ल करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की वकीलों ने कोर्ट में पेशी के बाद वह जैसे ही निकले, सैकड़ो वकीलों ने घेर लिया और दोनों की पिटाई कर दी.
