भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत के सलेक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि- ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चयन के लिये खुद को तैयार करने में उन्हें कुछ और समय दिया जाना चाहिये.
पंत का भारतीय टीम में चयन के लिये तैयार हैं मीडिया के सवाल पर गांगुली ने कहा कि ‘कुछ मैच हो जाने दीजिये. वह अच्छा खेल रहा है. विकेटकीपिंग , बल्लेबाजी सब कुछ अच्छा किया है’ उन्होंने कहा, ‘उसका फॉर्म शानदार है. एक हफ्ता और बीत जाने दीजिये , फिर आपके सवाल का जवाब दे सकूंगा. यह भी देखना होगा कि चयनकर्ता उसे लेना चाहते हैं या नहीं. वह फिट है, पूरी तरह से फिट.’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने दिसंबर 2022 की कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र के जरिये वापसी की है. और अपने आईपीएल टीम दिल्ली के शानदार बल्लेबाजी कर रहे है.