मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के बेटे अभिषेक घोषालकर की फेसबुक लाइव के दौरान लाइव गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुवार को फेसबुक लाइव चैट में चर्चा कर रहे थे. हमलावर ने इसी दौरान उनपर गोली चलाई. आरोपी ने अभिषेक पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोलियां मारी. दोनों की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतक आरोपी की पहचान मौरिस नोरोन्हा के रूप में हुई. वह मॉरिस भाई के नाम से जाना जाता था. बताया जा रहा है कि हमला मॉरिस के ऑफिस में हुआ. मॉरिस ने ही अभिषेक घोषालकर को अपने ऑफिस में फेसबुक लाइव चैट पर चर्चा के लिए बुलाया था.
क्या था मामला ?
बताया जा रहा है कि मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के नेता मौरिस नोरोन्हा और पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के बेटे अभिषेक घोषालकर के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. हालांकि, कुछ असहमति के बाद हाल ही में उनका समझौता हुआ था. शुक्रवार को मॉरिस ने अभिषेक घोषालकर को अपने ऑफिस के एक इवेंट पर बुलाया था. इस इवेंट फेसबुक लाइव चैट के जरिए वेबकास्ट किया जा रहा था. इसी दौरान मॉरिस ने अभिषेक को मारी मार दी और खुद की भी जान ले ली. मॉरिस के गोली मारने की वजह अभी साफ नहीं है.
शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
अभिषेक घोषालकर की हत्या पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का बयान आया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, “अभी मुझे जानकारी मिली है. अभिषेक घोषालक पर गोलियां चली हैं. यही मुद्दा है. हम कितने दिन सहन करें. इससे महाराष्ट्र तो बदनाम हो ही रहा है, लोगों में भी डर भी दिख रहा है. ऐसे हालात बन गए हैं कि इंडस्ट्रीज के लोग यहां आने से बचते हैं.”