कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को जनचेतना महारैली करने का आवाहन किया है। जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी कमान कुछ दिन पहले अयोध्या के प्रमुख साधु-सतों ने बैठक कर संभाल ली है। कार्यक्रम में देश भर से लगभग 10 लाख से अधिक लोगों के आने का दावा भी है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। खुफिया संगठनों को सक्रिय कर दिया गया है।
केंद्रीय आलाकमान के संदेश के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या रैली को किया रद्द। सार्वजनिक जगहों पर पहलवानों से संबंधित मुद्दों पर बात ना करने की दी गई हिदायत। इस पूरे मामले पर केंद्र नेतृत्व है गंभीर.