हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 218 रन पर सिमट गई. वहीं इग्लैंड के 218 रन के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 135 रन बन लिया है जिसमें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं.
साल 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 टेस्ट में ही एक हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने सिर्फ सात मैचों में ही एक हजार रन पूरे किए थे. डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा एवर्टन वीक्स, हर्बर्ट सटक्लिफ और जॉर्ज हेडली ने 9 टेस्ट में एक हजार रनों का आंकड़ा छूआ है.
भारतीय बल्लेबाजों में यह रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा के नाम था, जिन्होंने 11 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 57 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर ने दो बार यह कारनामा किया है. सुनील गावस्कर ने 1971 और 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल इसके साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी गावस्कर ही हैं, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीड के खिलाफ 732 रन बनाए थे.
बात करे इग्लैंड की पारी की तो इग्लैंड को 218 रन रोकने में कुलदीप यादव और 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन की भूमिका अहम रही. कुलदीप ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं 51 रन देकर 4 विकेट लेने में सफलता मिली. जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया.
इसके जवाब में जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 20.4 ओवरों में 104 रनों की साझेदारी हुई. भारत को जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन स्टंप्स तक रोहित शर्मा 83 गेंदों में 52 और शुभमन गिल 39 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.