IPL 2024 में एक के बाद एक धमाका हो रहा है, एक तरफ रनों की बारिश हो रही है तो दुसरी तरफ विवादों का दौर भी शुरू हो गया है. दरअसल केकेआर के खिलाफ विराट कोहली के आउट होने को लेकर नो बॉल विवाद को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई दिग्गज खिलाडी अंपायर के फैसले को सही ठहरा रहे है तो कई पूर्व खिलाडी अंपायर के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते है. एसे में फैसले को लेकर क्रिकेटर इरफान पठान और मोहम्द कैफ का सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विवाद पर पोस्ट कर गेंद को सही गेंद करार दिया और अंपायर के फैसले को सही ठहराया, उसके बाद वीडियो पोस्ट कर नियम को भी समझते हुए नज़र आये.
वही मोहम्द कैफ की राय पठान से बिलकुल अलग नज़र आई, कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” विराट कोहली को आउट करने पर मेरी राय, ‘यह एक अनुचित निर्णय है, यदि बल्ला गेंद से टकराते समय गेंद कमर से ऊंची हो तो इसे नो बॉल माना जाना चाहिए. इसके अलावा मैंने हमेशा महसूस किया है कि बॉल ट्रैकिंग में तेज गिरावट दिखती है.
मैंच की बात करें तो फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल ने 25 रन देकर तीन विकेट के बदौलत और दबाव में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक रन से शिकस्त दी. सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया जिससे केकेआर ने सात विकेट पर 222 रन बनाये. आरसीबी की पारी मैच के आखिरी गेंद पर 221 रन पर सिमट गयी