पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. वजह बना है फखर जमां का कैच. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, ‘जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए. वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं.

फखर जमां के विकेट पर विवाद
मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि गेंद जमीन पर गिरने के बाद सैमसन के हाथों में पहुंची थी. यही वजह है कि लोग जमां के आउट देने के तरीके से नाखुश हैं. अकरम भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. जिसके बाद उन्होंने ऐसी बेतुकी बात कही है.

मात्र 15 रन पर बने पड्या का शिकार
पाकिस्तानी पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी. जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे. उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया. मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की दिशा में चली गई. जहां सैमसन ने शानदार कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.

पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को भारत के खिलाफ फखर जमां से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर पाए. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने तेज तर्रार शुरुआत तो की. मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. मैच के दौरान उन्होंने कुल नौ गेंदों का सामना किया. इस बीच 166.66 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके देखने को मिले.
