ब्रिसबेन में हो रहै ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने दृढ़ संकल्प की वजह से ड्रॉ की ओर जा रहा है. दोनों के जुझारू अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने मौसम से प्रभावित तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन टाल दिया और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. नीतीश और जडेजा पावर हिटिंग अंदाज़ में खेले लेकिन इसके साथ ही नीतीश 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दिन खत्म होने तक 9 नंबर पर बुमराह और 10 नंबर पर बैटिंग करने आए आकाश दीप ने अपना जलवा बिखेरा और 27 रन पर नाबाद है.
जडेजा (77 रन 123 गेंद, 7 चौके और एक छक्का लगाया और राहुल (84 रन 139 गेंद, 8 चौके ने भारत के नौ विकेट पर 252 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई उसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है.
रोहित का स्टंप माइक ऑडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ख़राब बल्लेबाज़ी की वजाज से मुश्किलों का सामना करना पड़ा, एकबार फिर रान रोहित सिर्फ 10 रन ही बना सके. मिचेल स्टार्क के चौथे दिन के चौथे ओवर में केएल राहुल ने गेंद को मिडऑन की ओर खेला और एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन रन भागने को लेकर दोनों बल्लेबाज सोच में पड़ गए और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद दोनों ही बल्लेबाज रन के लिए भागे और अंत में रोहित शर्मा को ड्राइव लगाकर अपना रन पूरा करना पड़ा. रोहित शर्मा रन पूरा करने के बाद उठ खड़े हुए और केएल राहुल से कहा की “मैं रुक गया था यार”. रन आउट से बचने के बाद भी रोहित शर्मा कुछ कर नहीं पाए और मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए.