IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 108 रनों का धमाकेदार पारी खेली है. गायकवाड़ IPL के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनके बल्ले से शतक निकला है. गायकवाड़ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. गायकवाड़ की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का भी दिल जीत लिया है. स्पोर्ट्स चैनल के साथ बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने गायकवाड़ को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋतुराज गायकवाड़ की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है. अपनी बात रखते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ जिस तरह से खेलते हैं और शॉट लगाते हैं वह मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है . वह एक विशेष प्रतिभा हैं, जो निकट भविष्य में बड़ा नाम बनेंगे”
वहीं, मैथ्यू हेडन ने भी गायकवाड़ की पारी की तारीफ की है और कहा, “ऐसी पिच पर इस तरह की पारी पारी खेलना आसान नहीं है क्योंकि कई गेंद ठहर कर बल्ले पर आ रही थीं. इसके बावजूद गायकवाड़ ने ज़बरदस्त क्लीन हिटिंग दिखाई है”. वहीं, कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने भी गायकवाड़ की तारीफ की और कहा, ” एक मुश्किल पिच पर बैटिंग को आसान बना दिया. ये एक शानदार पारी है क्योंकि इसमें जंगली ताक़त नहीं बल्कि कलात्मकता और बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल किया गया था. “
वैसे, लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने धुआंधार 124 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को शानदार जीत दिला दी थी. आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई यह सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है.