Reliance और Dinsey के मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर ने बड़ा फैसला लिया है कि आईपीएल 2025 और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट को अब जियो सिनेमा पर प्रसारित नहीं किया जाएगा. कंपनी ने स्पोर्ट्स रिलेटेड सभी इवेंट्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है.जियो सिनेमा के पास IPL समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का डिजिटल राइट्स है। वहीं, Disney+ Hotstar के पास ICC के सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सिनेमा के पास आईपीएल समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का डिजिटल राइट्स है. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं. बता दें कि इन दोनों कंपनियों के बीच 8.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 71,455 करोड़ रुपये की डील फरवरी 2024 में फाइनलाइज्ड हुई है. रिलायंस और डिज्नी इंडिया के इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर के पास 120 टीवी टैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स Jio Cinema और Disney+ Hotstar हो गए हैं. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.
रिलायंस का यह बड़ा फैसला Hotstar के पास लाइव कंटेंट के बेहतर बैकएंड स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी की वजह से लिया गया है. Hotstar के पास इसके अलावा टारगेटेड ऐड्स को मैनेज करने की बेहतर टेक्नोलॉजी है. हॉटस्टार बिना किसी रुकावट के ग्लिच फ्री लाइव कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट की मानें तो JioCinema से Disney+ Hotstar में स्पोर्ट्स कंटेंट को शिफ्ट करने के लिए जनवरी 2025 का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हॉटस्टार की लाइव व्यूअरशिप 59 मिलियन यानी 5.9 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, जो कि एक रिकॉर्ड है.
इधर प्राइम वीडियो ने भी नया दांव चला है?
अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स के रिचार्ज प्लान को न बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनी कंटेंट के साथ विज्ञापन भी ऐड कर रही है. इससे यूजर्स पर महंगाई का बोझ नहीं पड़ेगा और कंपनी को रेवेन्यू हासिल करने में मदद मिलेगी. अमेजन ने कंफर्म किया है कि कुछ प्लान में विज्ञापन होंगे, लेकिन ग्राहकों के पास ऐड फ्री मेंबरशिप के लिए पेमेंट का ऑप्शन होगा. हालांकि इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.कंपनी ने कहा कि वह प्राइम वीडियो में विज्ञापन पेश किए जाने से कई हफ्ते पहले प्राइम सदस्यों को ईमेल करेगी, जिसमें जानकारी होगी कि अगर वे चाहें तो विज्ञापन फ्री ऑप्शन के लिए साइन अप कैसे करें.