Home Sports पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों...

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह.

16 सदस्यीय इस टीम में 5 ऐसे प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है जो पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे.

0

हॉकी इंडिया ने आज बुधवार 26 जून को पेरिस ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है. पेरिस ओलंपिक के लिए टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है और मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है.

हरमनप्रीत सिंह

हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्‍सा लेगी. हरमनप्रीत का ये तीसरा ओलिंपिक होगा . वहीं श्रीजेश और मनप्रीत अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे. टीम में अनुभवी खिलाडि़यों के साथ 5 युवा खिलाडियों को भी जगह दी गई है जो ओलंपिक में पहली बार पदार्पण करेंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी.


पूल बी में भारत
टीम इंडिया के साथ पूल बी में बेल्जियम, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड है. पूल ए में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका है. ग्रुप स्टेज में टीमें एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेंगी. हर पूल से टॉप-4 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी. पेरिस-2024 ओलिंपिक हॉकी मेडल राउंड मैच 8 अगस्त को होंगे.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम
ओलंपिक 2024 के लिए घोषित हुई भारतीय हॉकी टीम: गोलकीपर – पीआर श्रीजेश। डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय। मिडफील्डर्स – राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version