टी-20 विश्व कप 2026 से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर अब स्थिति साफ होती नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पष्ट किया है कि भारत में होने वाले मुकाबलों के लिए सुरक्षा मानकों में किसी तरह की कमी नहीं है और खिलाड़ियों को लेकर फैल रही आशंकाएं निराधार हैं।

आईसीसी के इस रुख के बाद टूर्नामेंट से जुड़े आयोजनों पर मंडरा रहा अनिश्चितता का बादल छंटता दिखाई दे रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस बयान से न सिर्फ खिलाड़ियों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि टूर्नामेंट की तैयारियों को भी मजबूती मिलेगी।

विश्व कप जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और आईसीसी ने भरोसा जताया है कि भारत इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह सक्षम है। अब ध्यान एक बार फिर क्रिकेट और खेल भावना पर लौट आया है।
