IC 814 Kandhar Hijack कंधार प्लेन हाईजैक पर बनी आईसी 814 द कंधार हाईजैक सीरीज पर अब घमासान छिड़ गया है. फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखे गए हैं जिसपर अब भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने ये सब जानबूझकर किया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने फिल्म के बहिष्कार की मांग की है.
IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज़ 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसकी रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवला मचा हुआ है. आरोप है कि मेकर्स ने इसमें जानबूझकर आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे हैं. ये सीरीज़ 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है. इस वेब सीरीज़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने बनारस मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर इस वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज हाईजैक के दौरान प्लेन के पायलट रहे देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इंटू फियर: द कैपटन्स स्टोरी’ से प्रेरित है. समीक्षकों ने इस वेब सीरीज़ की जमकर तारीफ की. गमर नाम को लेकर बवाल हो गया.
क्या है आतंकियों के असली नाम?
जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे। जिनका नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर था। हालांकि, इस फिल्म में इन आतंकवादियों के बदले हुए नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसी पर विवाद छिड़ गया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही है.
फिल्म में एक्टर विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है, जो प्लेन के हाईजैक के दौरान पायलट हैं. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान छिडा है फिल्म में किरेदार के नाम सवालों के घेरे में आ गई है. भाजपा ने फिल्म का हो बहिष्कार ऐसी मांग सरकार से की है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज विवाद मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड को समन जारी किया है. सोशल मीडिया पर इस सीरीज़ के बायकॉट की मांग के बीच केंद्र ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को पेश होने को कहा है.