गुलाबी होंठ आपका विश्वास और मुस्कान की खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके लिंप नेचुरली पिंक रहें. लेकिन कई बार टैनिंग, सूरज के संपर्क में आने और भी कुछ वजहों से लोगों से होठों का कलर डार्क हो जाता है. ऐसे में अपने डार्क लिप्स को छिपाने के लिए लोग लिपस्टिक और लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसको हर वक्त लगाए रखना पॉसिबल नहीं होता है. अगर आप भी अपने लिप्स के डॉर्क कलर से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके होठों को पिंक कर उनकी खूबसूरती बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

गुलाबी बनाने के 3 असरदार तरीके
शहद, चीनी और नारियल तेल
शहद, चीनी और नारियल तेल ऐसी चीजें हैं जो आपके घर पर आसानी से मिल जाता है. ये हर किसी के घर में मौजूद रहती हैं. आपको बता दें कि इन तीनों का इस्तेमाल होंठो को पिंक करने में किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच शहद, 1 चम्मच शक्कर और 1 चम्मच नारियल तेल को एक साथ मिला लेना है, अब इन तीनों से अपने होठों की मसाज करनी है. लगभग 5 मिनट तक मसाज करने के बाद होठों को पानी से धोकर साफ कर लें. ये न सिर्फ होठों पर जमा डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा बल्कि उनको मॉइश्चराइज भी करेगा.

हल्दी और दूध
होठों को पिंक करने का दूसरा तरीका है हल्दी और दूध जो आपके किचन में जरूर रहता है. इस नुस्खे के लिए आपको एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी को मिला लेना है. अब इस पेस्ट को अपने होठों पर 5-10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और इसके साथ होठों को धोकर साफ कर लें.

गुलाब की पंखुड़ियां
तीसरे नुस्खे में आपको बस गुलाब की कुछ पत्तियां लेनी है और इसको पीसकर एक पेस्ट बना लेना है. इस पेस्ट को अपने होंठो पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और इसके बाद पानी से होठों को साफ कर लें. ये नेचुरली गुलाबी रंग देने में मदद करेगा.

इसके अलावा आप अपने रूटीन में कुछ आदतों को शामिल कर के अपने होंठो को पिंक बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आप होठों को मॉइश्चराइज रखें, हाइड्रेटेड रहें और स्मोकिंग छोड़ दें.
