बिहार वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है. बिहार को 4 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात आखिरकार मिली गई है. साल 2025 तक ये चारों वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. आइए आपको बताते हैं कि इस ट्रेन से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको बताएंगे.
पूर्व मध्य रेलवे वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है जिसके तहत साल 2025 तक बिहार को 4 और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल जाएगी. जिसके लिए रेलवे ने काम भी शुरू कर दिया है…ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी है और नई वंदे भारत ट्रेन के लिए 60KG का ट्रैक भी बिछाया जा रहा है यानि प्रति मीटर 60 किलोग्राम वाली पटरियां बिछाई जा रही है. वहीं नई वंदे भारत ट्रेन जो बिहार को मिली है की उसके रुट की बात करें तो वो है पटना से मालदा via भागलपुर, पटना से टाटानगर, गया से कोलकाता और मुजफ्फरपुर से दिल्ली होगी.
पटना से टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2024 में शुरू हो जाएगी जबकि बाकी तीन ट्रेनें 2025 में शुरू होने की संभावना है. जिसके बाद इन ट्रेनों से आप 10 घंटे की सफर आसानी से 5-6 घंटे में पूरी कर सकते हैं. इन वंदे भारत ट्रेनों की रखरखाव के लिए रेल मंत्रालय बिहार में ही पाटलीपुत्र जंक्शन के पास 200 करोड के लागत से एक खास कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. जिसमें बिहार और आसपास के इलाके से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की देखभाल और रखरखाव किया जाएगा. ताकि वंदे भारत की सेवा लोगों को बिना रुकावट ,सुचारु रुप से पहुंचाई जा सके.
फिलहाल पटना से लखनऊ, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी, पटना से कोलकाता और पटना से रांची के रुट पर ये वंदे भारत ट्रेन दौड रही है.