डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल ने सिद्दीकी ने साल 2010 में एक फिल्म बनाई, जिसका नाम था बॉडीगार्ड.डायरेक्टर सिद्दीकी ने एक ही फॉर्मूले को तीन अलग अलग मसाले लगाकर पब्लिक के सामने परोसा. और क्या दिलचस्प बात है कि पब्लिक को भी उनका हर मसाला पसंद आया. एक ही कहानी पर तीन फिल्में बनीं और तीनों ही सुपर डुपर हिट रहीं. और, विडंबना ये कहिए कि सिद्दीकी की एक फिल्म फ्लॉप हुई, उसके बाद उनकी जिंदगी भी खत्म हो गई.
कहानी एक फिल्म तीन
पहली बार बॉडीगार्ड मलयालम में बनी इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार दिलीप के साथ नजर आईं नयनतारा. नयनतारा इस फिल्म के जरिए मलयाली सिनेमा में कमबैक कर रही थीं. इस फिल्म ने पचास करोड़ का बिजनेस किया. जो मलयालम सिनेमा के हिसाब से बड़ी रकम है.
दुसरी बार यानी एक साल बाद 2011 में सिद्दीकी ने यही फिल्म को तमिल में बनाई. इस बार सितारे थे तलापति विजय और असिन. इस फिल्म ने भी सौ करोड़ रु. की जबरदस्त कमाई की और सुपरहिट रही.
तीसरी बार ये फिल्म हिंदी में बनी सलमान खान और करीना कपूर को लेकर. इस बार फिल्म बंपर कमाई की और 253 करोड़ रु. का आंकड़ा छुआ. इस जबरदस्त सक्सेसफुल मूवी के अलावा सिद्दीकी ने भास्कर द रास्कल जैसी हिट मूवी भी बनाई.
ये थी आखिरी फिल्म
साल 2020 में उन्होंने बिग ब्रदर नाम की फिल्म बनाई. ये उनकी जीवन की बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. मोहन लाल और अरबाज खान जैसे सितारे होने के बावजूद ये फिल्म सिर्फ 6 करोड़ रु. ही कमा सकी. ये फिल्म सिद्दीकी के जीवन की आखिरी फिल्म भी सिबत हुई. कोविड के दौर के बाद वो लिवर से जुड़ी तकलीफ से जूझते रहे. 7 अगस्त 2023 का दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ.