Home Sports भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का आकस्मिक निधन से सबको...

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का आकस्मिक निधन से सबको किया सन्न ! पुलिस क्यों जांच में जुटी?

52 साल की उम्र में बेंगलुरु में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को बालकनी से गिरने के चलते निधन हो गया है.

0

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को 52 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि डेविड जॉनसन चौथी मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने से मौत हो गई. वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. डेविड जॉनसन के मौत से जहां क्रिकेट जगत सन्न है वहीं पुलिस अपनी जांच में जुटी है. सूत्रों की माने तो डेविड जॉनसन मौत पुलिस को संदिग्ध लग रही है जिसके चलते पुलिस इस मामलें को हर एक एंगल से देख रही है. शुरुआती जांच में मौत की वजह बालकनी से गिरना बताया जा रहा है.

20 06 2024 david johnson 23742912 m

डेविड जॉनसन के करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे. अपने घरेलू करियर में उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 125 विकेट लिए. उन्होंने चार बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. जॉनसन भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे और घरेलू सर्किट में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा था. 1995-96 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान केरल के खिलाफ 152 रन देकर 10 विकेट लेकर उन्होंने अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना ली थी.


अनिल कुंबले ने पोस्ट शेयर कर अपनी निराशा जाहिर की है. कुंबले ने लिखा, “मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चले गए “बेनी”

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version