सर्दियों का मौसम में खासकर चेहरे के साथ होंठों की नमी गायब हो जाती है. ठंड के चलते लिप्स इतने सूख जाते हैं कि ब्लड आने लगता है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसे उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके रूखे सूखे होंठ मुलायम होंगे साथ ही उनमें गुलाबी निखार भी आएगा और भरपूर पोषण मिलेगा.
चुकंदर में विटामिन सी मौजूद होता है. यह हमारी स्किन और बाल दोनों के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह फाइबर और फोलेट, मैग्नीज, पोटैशियम, आयरन का रिच सोर्स होता है. इसका रस कई हेल्थ बेनेफिट्स से भरपूर होता है. इससे ब्लड फ्लो में सुधार होता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर में भी सुधार होता है. जाड़े में काले और सूखे होंठो में नमी बनाए रखता है.
जाड़े में इसको खाने से आपके होंठ मुलायम और पिंक दोनों ही होंगे. इस फल में पानी की मात्रा अधिक होती है जिससे होंठ मॉइश्चराइज होते हैं. इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. आप होंठो पर भी इसको लगा सकते हैं. आपको बस चुकंदर का एक टुकड़ा फ्रिज में 15 से 20 मिनट के लिए स्टोर करके रखना है, फिर इसे होंठो पर लगा लेना है. इससे नैचुरल गुलाबी होंगे होंठ.
चुकंदर से होंठ मुलायम होंगे. आप इसमें नींबू का रस मिला लेते हैं तो इसके लाभ दोगुने हो जाएंगे. चुकंदर और नींबू दोनों के विटामिन सी गुण होठों की अच्छी तरह सफाई कर सकते हैं. आप दूध में चुकंदर को किसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए और होंठों पर लगा लीजिए. इससे भी आपके होंठ मुलायम और पिंकिश होंगे.