IRCTC अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो अब आप जल्द ही तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. भारतीय रेलवे ने यह नया नियम इसलिए लागू किया है ताकि ट्रेन टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाया जा सके और फर्जी अकाउंट्स से बचा जा सके. IRCTC ने बताया है कि ऐसे अकाउंट जिनका आधार से वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उन्हें बंद किया जा सकता है. यानी अगर आप आधार से लिंक नहीं करेंगे, तो आपका IRCTC अकाउंट डिएक्टिवेट हो सकता है.

क्यों जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन?
हर दिन करीब 2.25 लाख लोग ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं. लेकिन IRCTC के 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ यूजर्स का अकाउंट ही आधार से जुड़ा है.रेलवे का मानना है कि ज्यादातर फर्जी बुकिंग इन्हीं बिना वेरिफिकेशन वाले खातों से होती है. इसलिए रेलवे ने 20 लाख खातों को संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच शुरू की है.

बुकिंग के पहले 10 मिनट में सिर्फ आधार लिंक यूजर को मिलेगा मौका
रेलवे ने यह भी तय किया है कि तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है. यहां तक कि ऑथराइज्ड एजेंट भी इस समय टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें ?
IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं फिर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें, ‘My Account’ पर जाएं और ऊपर दाईं ओर क्लिक करें जहां आपको ‘Link Your Aadhaar’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना रहेगा, अपना आधार नंबर और नाम भरें जैसा आधार कार्ड में है.आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा उसे वेरिफाई करें. ‘Update’ बटन पर क्लिक करें , वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन आएगी और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में काउंटर से तत्काल टिकट लेने पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो सकता है. मतलब अब हर जगह पहचान पक्की करनी होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द ही ई-आधार वेरिफिकेशन के जरिए असली यात्रियों को ही कन्फर्म टिकट दिया जाएगा. रेलवे ने सभी यूजर्स से अपील की है कि वे तुरंत अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें, ताकि बुकिंग में कोई परेशानी न हो और अकाउंट भी चालू रहे.यह कदम न सिर्फ आपकी पहचान को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि आपको टिकट बुकिंग में प्राथमिकता भी देगा.
